दिवाली को लेकर बाजार में रही भीड़
हल्द्वानी
धनतेरस और दिवाली को लेकर शनिवार से ही बाजारों में चहल-पहल रही। व्यापारी धन सिंह राणा ने बताया लोगों की चहल-पहल काफी रही, लेकिन कारोबार की स्थिति सामान्य रही। वहीं रामलीला ग्राउंड में पटाखा बाजार लगाई गई जिसमें 15 पटाखा व्यापारियों ने दुकान लगाई पिछले साल के मुकाबले इस साल पटाखा व्यापार अच्छा रहने से व्यापारियों ने खुशी जाहिर की। वहीं बर्तन व्यापारियों की दुकान में खासी भीड़ भाड़ देखने को मिली फर्नीचर की दुकान भी रामलीला मैदान में लगाई गई। सजावट व बर्तनों के अलावा लोगों ने बेड, अलमारी, सोफा सहित अन्य चीजों की भी खरीदारी की। बाजार में खरीदारी के चलते ब्लॉक रोड मल्लीताल में समय-समय पर जाम की स्थिति बनी रही।