बच्चों को बांटी स्कूली गणवेश
अल्मोड़ा
स्व. हीरा लाल साह और भाष्कर प्रसाद साह की स्मृति में रैमजें इंटर कॉलेज में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें साह के परिजन सिद्धार्थ साह और हेम साह की ओर से बच्चों को स्कूली गणवेश वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीटी विल्सन ने आभार व्यक्त किया। यहां पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डॉ. एमके जोशी, आंनद सिंह बगडवाल, नीरज पंत, सीके जोशी, ध्रुव जोशी, पंकज पॉल मैसी, बसंत पांडे, निर्मल सिंह, संजय कुमार, विवेक आदि मौजूद रहे।