राज्य के विकास के लिए कर्मचारियों से सहयोग और समर्पण की अपील
रुड़की
उत्तराखंड एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन की गढ़वाल मंडल इकाई का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू हुआ। बुधवार को इकाई के चुनाव होंगे। अध्यक्ष और मंत्री पद पर तीन-तीन नामांकन हुए हैं। रुड़की के शेरपुर में एक फार्म हाउस में एसोसिएशन के गढ़वाल मंडल की इकाई का मंगलवार को दो दिवसीय अधिवेशन का आगाज हुआ। अपर निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल बीएस रावत ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनके लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए हर-संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक-निर्देश जारी किए जाएंगे। साथ ही सभी स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण में कर्मचारियों से सहयोग की अपील की। अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा और जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह (किरण चौधरी) मौजूद रहे। विधायक बत्रा ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए उनकी ओर से जो संभव मदद होगी, वह की जाएगी।