स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

श्रीनगर गढ़वाल

श्रीकोट गंगानाली स्थित सीडीएस बिपिन रावत स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रतियोगिता का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के आयोजन पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। मार्च पास्ट की सलामी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने ली।
स्टेडियम में पहले दिन उद्घाटन मैच का शुभारंभ अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर बिष्ट ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कराया। उद्घाटन मैच स्पोर्टस कॉलेज देहरादून की टीम और जनपद देहरादून की टीम के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टस कॉलेज देहरादून की टीम ने 2-0 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच जनपद पौड़ी बालिका एवं जनपद देहरादून बालिका की टीम के बीच हुआ। जिसमें जनपद देहरादून की टीम ने 2-1 से मैच जीता। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी व जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.आनंद भारद्वाज ने प्रतिभागियों को अच्छा खेल खेलने और मेहनत के बलबूते जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम समन्वयक जयकृत भंडारी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ खिर्सू अश्वनी रावत ने की। मौके पर डीईओ राजेंद्र कुशवाह, डायट प्राचार्य लक्ष्मण सिंह दानू, प्रधानाचार्य एसएस मेहरा, जेपी डिमरी, आरएस किमोठी, जेएस चौहान, सीएम रावत, महेंद्र सिंह नेगी, कृपाल सिंह पटवाल, केशर सिंह कोटियाल, सुमनलता पंवार, जयदीप रावत, मनमोहन सिंह चौहान, बलराज गुसांई, मेहरबान कंडारी, गजेंद्र सिंह नेगी, दुर्गेश बड़थ्वाल, वाईएस नेगी आदि मौजूद रहे। संचालन विनय किमोठी व नीरज नैथानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *