सड़क हादसे में फैक्ट्रीकर्मी की मौत
रुडकी
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ रही। नारसन कलां निवासी सचिन कुमार ओमवीर सिंह का इकलौता पुत्र था। मंगलौर झबरेड़ा मार्ग पर वह एक दवाई कंपनी में कार्यरत था। कंपनी में दिन में ड्यूटी करने के बाद वह शाम को घर लौट आता था, लेकिन शनिवार को देर रात तक भी वह घर नहीं लौटा। परिजन उसे फोन लगाते रहे कुछ समय तक तो उसका फोन बजता रहा, लेकिन उसके बाद में वह स्विच ऑफ हो गया। परिजन सचिन की रात भर तलाश करते रहे। लेकिन वह नहीं मिला। रविवार सुबह कंपनी से कुछ दूर ही झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर सचिन का शव पड़ा मिला। हेलमेट भी टूटा हुआ था। साथ ही उसकी बाइक भी वही पड़ी मिली। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही।