ट्रांसफार्मर में आग लगने से दो हजार लोगों की बत्ती गुल
रुडकी
ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली गुल होने के कारण करीब दो हजार लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सूचना पाकर अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि पास में रखे दो ट्रांसफार्मरों में आग नहीं लगी। वरना बड़ा नुकसान हो सकता था और क्षेत्र में भी बिजली संकट गहरा जाता। आशंका जताई जा रही है कि ओवरलोड या शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी होगी। क्योंकि नए साल पर अपने घरों को सजाने के लिए भी लोग जगमग लाइटों का प्रयोग करते हैं। वहीं ठंड बढ़ने से गर्म हवा देने वाले और हीटर आदि उपकरण भी ज्यादा इस्तेमाल होने लगे हैं। अग्निशमन कर्मचारियों को सुबह के वक्त सूचना मिली की चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड के पास ऊर्जा निगम का ट्रांसफार्मर रखा है। जहां आग लग गई है। अग्निशमन कर्मचारी जब तक वहां पहुंचते तब तक निगम कर्मचारियों ने लाइट बंद कर दी थी। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए रेत और पानी का इस्तेमाल किया। कुछ मिनटों बाद अग्निशमन कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझा दिया। बताया जा रहा है कि बराबर में दो और अन्य ट्रांसफार्मर भी रखे थे, जहां तक अग्निशमन कर्मचारियों ने आग को पहुंचने नहीं दिया। इस बीच चंद्रपुरी रोड के करीब दो हजार लोगों की बत्ती करीब एक से डेढ़ घंटा तक बिजली बंद रही। ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को बदलने के भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं अन्य ट्रांसफार्मरों की मदद से क्षेत्र की लाइट को सुचारू रूप से चलाया गया। अग्निशमन टीम में भजन सिंह नेगी, अतर सिंह राणा, हरिश्चंद्र राणा और सुनील कुमार शामिल रहे।