राज्य की झांकियां प्रस्तुत की
रुड़की
केएलडीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरन भारती ने किया। स्वयं सेवियों ने उत्तराखंड से संबंधित झांकियों को अलग-अलग रूपों में प्रदर्शित किया। पहले समूह ने उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण आदि की प्रस्तुति दी। दूसरे समूह ने राज्य के मानचित्र, राज्य के प्रतीकों, तीसरे समूह ने पारंपरिक खाद्य पदार्थों, लोक नृत्य, लोक वाद्यों की झलकियां प्रस्तुत की। चौथे समूह ने पर्यटन क्षेत्रों, बोलियों, चार धाम, पांचवें समूह ने राज्य के त्योहारों के बारे में बताया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह, उप प्राचार्य डॉ. मंजुल धीमान, डॉ. तनवीर आलम, डॉ. नवीन कुमार, रंतेज सिंह, राजेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।