राज्य स्थापना दिवस पर किया रक्तदान शिविर आयोजित
रुड़की
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पिटकुल की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रामनगर रुड़की के परिसर में किया गया। रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल रुड़की के ब्लड बैंक प्रभाारी डॉ. रजत सैनी, प्रवीण कटारिया, पवन कश्यप, अंजिम रानी, दीपशिखा, हिमांशु, सन्नी, विश्वास की टीम मौजूद रही। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए गढ़वाल क्षेत्र के मुख्य अभियंता अनूप सिंह ने कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते हैं, जबकि निसंकोच रक्तदान करना चाहिए। अधीक्षक अभियंता रुड़की मंडल एके सिंह ने कहा कि समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए। रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजेश चौबे, संदीप कौशिक, राम सिंह, दिनेश चंद, सहायक अभियंता राजवीर, अमित कुमार, सुमित कुमार, सुरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।