भारतीय संविधान के मुद्रण की प्रथम प्रति सर्वे आफ इन्डिया के संग्रहालय में आज भी सुरक्षित
देहरादून
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चन्द्रा ने कहा है कि भारतीय संविधान का मुद्रण भारतीय सर्वेक्षण विभाग के हाथीबड़कला, देहरादून स्थित मुद्रालय से मुद्रित हुई थी। उन्होंने कहा कि जिसकी प्रथम प्रति आज भी सर्वे आफ इन्डिया के संग्रहालय में सुरक्षित हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकों के लिए सर्वसमावेशी, समता मूलक, मानवीय मूल्य एवं अन्त्योदय की भावना पर आधारित संविधान प्रदान करने वाले सभी महान विभूतियों का नमन किया।