विभिन्न मुद्दों को लेकर सुराज सेवा दल ने विस तक निकाली पदयात्रा
देहरादून
प्रदेश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, चरमराई हुई कानून व्यवस्थाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की समस्याआंे को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। जैसे ही पदयात्रा रिस्पना पुल से पहंुची तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। आज सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में एलआईसी भवन धर्मपुर में इकटठा हुए जहां से विधानसभा तक पदयात्रा निकालकर प्रदेश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, चरमराई हुई कानून व्यवस्थाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की समस्याआंे को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली, और जैसे ही पदयात्रा रिस्पना पुल से पहंुची तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई। उन्होंने वहां पर जमकर प्रदर्शन किया और बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार जन समस्याओं को उठाते हुए आ रहे हैं लेकिन उन पर सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर सुराज सेवा दल के अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।