खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया
नई टिहरी
संस्कृत अध्यापक संघ पौड़ी की ओर से आयोजित बौद्धिक व खेल प्रतियोगिता में श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, देवप्रयाग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पौड़ी जिला स्थित स्वर्गाश्रम संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों द्वारा अपने वेतन से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए 2018 से बौद्विक व खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। संस्कृत महाविद्यालय देवप्रयाग के प्रधानाचार्य डॉ.शैलेंद्र नारायण कोटियाल ने बताया कि संसाधनों के अभाव के बाबजूद छात्रों द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जूनियर वर्ग ऊंची कूद में संयम भट्ट ने जिले में प्रथम स्थान जबकि अष्टायायी सूत्र पाठ में मनीष पंचपुरी ने द्वितीय व श्री सुक्त पाठ में अमन भट्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया। उत्कृष्ट छात्रों को पूर्व संस्कृत शिक्षा सचिव भूपेंद्र नेगी, उप सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य, उप निदेशक डॉ. पदमाकर मिश्रा ने सम्मानित किया गया।