सोसायटी पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज करने की मांग

बागेश्वर

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोगों ने एक सोसायटी पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया। सोसायटी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उनकी जमा राशि दिलाने की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। चेतावनी दी कि जल्द सोसायटी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ठगी परिवार जमाकर्ता परिवार से जुड़े लोग गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके क्षेत्र में स्थापित एक सोसायटी ने लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की आरडी व एफडी के माध्मय से धनराशि जमा करवाई। जब उसकी समयावधि पूरी हो गई है। इसके बाद भी उनका भुगतान नहीं हो रहा है। सोसयाटी पैसा लेकर गायब हो रही है। जमाकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदर्म दर्ज किए जा रह हैं। ऐसी सोसयटी ने पूरे देश में 20 करोड़ लोगों को बारी-बारी से योजना बनाकर ठगा है। पुलिस भी धोखाधड़ी एवं ठगी में मुकदमे लिखने में लापरवाही बरत रही है और पीड़ित न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने अभिकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे वापस लेने और सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर संयोजक मदन लाल आजाद, सुखदेव सिंह शास्त्री, जिलाध्यक्ष ललित मोहन कांडपाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *