स्वयंसेवियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति निकाली जन जागरूकता रैली
रुड़की। मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज रुड़की के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पुष्पांजलि के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रबंधिका मिस जे सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रण की प्रतिज्ञा से करवाई। इसके बाद महाविद्यालय की स्वयंसेवियों ने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक परिणाम संबंधी संदेश दिये। रैली महाविद्यालय से प्रेम मंदिर मार्ग से होते हुए नगर निगम पुल, लक्ष्मी नारायण घाट पहुंची। जहां स्वयंसेवियों ने संपूर्ण घाट की सफाई की और वहां बिखरे प्लास्टिक और कूड़े को एकत्र कर नष्ट किया। रैली घाट से निकलकर नगर निगम के प्रांगण में नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से नो यूज प्लास्टिक का संदेश देते हुए महाविद्यालय पहुंची। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता, कर्मचारीगण आदि ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।