फरार गैंगस्टरों के घर में चस्पा किए नोटिस
रुद्रपुर। गैंगस्टर सहित अन्य मामलों में वांछित आरोपियों के घरों पर न्यायालय के आदेश पर ढोल बजाकर नोटिस चस्पा किए गए।थानाध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंगस्टर सहित अन्य मामलों में वांछित चल रहे ग्राम कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा निवासी जसवंत सिंह एवं कुलवंत सिंह उर्फ काकू के अलावा ग्राम अज्जुवाला थाना मिलक खानम रामपुर निवासी सुखविंदर सिंह के घरों पर न्यायालय के आदेश पर ढोल बजाकर धारा 82 के तहत उद्घोषणा एवं मुनादी कराई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, जिनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। आरोपी अन्य मामलों में भी वांछित चल रहे हैं। इस दौरान सिपाही बलवंत सिंह, दर्शन सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।