युवक पर जानलेवा हमला
रुद्रपुर। मामूली कहासुनी में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर पाटल से हमला कर घायल कर दिया। घायल को गंभीर अवस्था में रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कालीनगर निवासी आकाश मलिक ने थाने में दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार रात जयनगर नंबर दो निवासी उसके जीजा सुकेश राय (27) अपने मित्रों के साथ जयनगर इंटर कॉलेज के सामने खाना खा रहे थे। इस बीच कुछ लोगों ने सुकेश के सिर पर पाटल से हमला कर लहूलुहान कर दिया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।