प्रदेश में 24 को होंगे सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव
देहरादून
लंबे समय से छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्र संगठनों का संघर्ष आखिरकार रंग ला गया है। अब छात्र संघ चुनाव प्रदेश में एक ही तिथि 24 दिसम्बर को सभी महाविद्यालयों में होंगे। इसी के चलते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीबीएस पीजी कॉलेज करनपुर देहरादून में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव अध्यक्ष पद के लिए स्वर्णिम व महासचिव पद हेतु हर्षल दीप को अधिकृत किया गया है। इस अवसर पर अभाविप के महानगर मंत्री अभिजीत सिंह ने यह जानकारी दी।