यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने को पुलिश ने की बैठक
पिथौरागढ़
नगर में मुसीबत का सबब बनी यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए पुलिस ने व्यापारी, होटल कारोबारी, बारात घर व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ चौपाल लगाई। इस दौरान लोगों ने यातायात समस्या को दूर करने के लिए अपने सुझाव रखे। किसी ने नई पार्किंग निर्माण पर जोर दिया तो किसी ने विवाह सीजन के दौरान वाहनों को डॉयवर्ट करने की बात कही। नगर के केएमओयू स्टेशन में बीते रोज यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी व एसआई दरबान सिंह के नेतृत्व में चौपाल लगी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में यातायात बड़ी समस्या बनकर लोगों के सामने खड़ी हो गई है। आए दिन ही लोगों को सड़कों पर जाम से जूझना पड़ रहा है। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत ने सुझाव देते हुए कहा कि वॉर्ड वाइज बेनाप भूमि में पार्किंग का निर्माण हो। उन्होंने महात्मा गांधी मार्ग में खड़े होने वाले वाहनों को चंडाक रोड़ व एंचोली के वाहनों को हनुमान मंदिर के समीप पार्क करने की बात कही। उन्होंने पुलिस की ओर से की जा रही चालान की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। महासचिव रोहित चौहान ने कहा कि विवाह के सीजन के दौरान वाहनों को डॉयवर्ट किया जाय। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट ने कहा शहर में सिटी बसों का संचालन किया जाए।