लोक संस्कृति प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
पिथौराढ़। मूनाकोट विकासखंड के जीआईसी पीपलकोट में लोक संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बीते रोज प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने प्रशस्त्रि पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक उमेश चंद्र पुनेठा ने बताया कि लोकनृत्य, लोकगीत, नाटक,ऐपण, ऐंण प्रतियोगिता में जीजीआईसी मूनाकोट ने पहला, जीआईसी पीपलकोट ने दूसरा व जीआईसी गौरीहाट ने तीसरा स्थान हासिल किया है। शिक्षिका निर्मला थरकोटी, हेमा भट्ट, शीला कापड़ी, विनय जोशी को भी सम्मानित किया गया। संचालन गिरीश चंद्र पुनेड़ा ने किया।