कैंट क्षेत्रवासियों का पेयजल कनेक्शन शुल्क कम हो : चमोली
देहरादून। क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड द्वारा संचालित पेयजल योजना के पेयजल कनेक्शन के लिए लोगों से लिये जा रहे शुल्क को विधायक विनोद चमोली ने कम करने को कहा है। कैंट बोर्ड क्लेमनटाउन के सीईओ अभिषेक राठौड़ से मुलाकात करते हुए कहा कि कैंट बोर्ड लोगों से ज्यादा शुल्क वसूल रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोग कनेक्शन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। विधायक विनोद चमोली ने सीईओ को दौड़वाला ,डकोटा ओशले लाइन आदि क्षेत्रों से सेना द्वारा लगये गए प्रतिबंध को हटाने के बारे में कैन्ट के द्वारा की गई कार्यवाई के बारे में पूछा। चमोली ने कैंटबोर्ड क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की प्रगति के बारे में जल्दी ही संसोधित प्लान प्रस्तूत करने को कहा। वहीं, बीजेपी नेता महेश पाण्डे ने सीईओ से कहा कि जल्दी ही बोर्ड मीटिंग बुलाई जाये। जिसमें पेयजल शुल्क को कम करने का प्रस्ताव पास किया जाय। तभी अधिक से अधिक क्षेत्रवासी पेयजल कनेक्शन ले पाएंगे। पांडेय ने कहा कि वर्तमान में कैंट बोर्ड शुल्क चार्ज करीब पांच हजार रुपये ले रहा है। सीईओ अभिषेक राठौर ने विधायक विनोद चमोली को आश्वासन दिया कि जल्दी ही बोर्ड बैठक बुलाकर पेयजल शुल्क को कम करने, सीवर लाइन बिछाने का संसोधित प्लान पास करने से संबंधित प्रस्ताव रखा जाएगा। इस अवसर पर नामित सदस्य बीना नौटियाल, मोहन जोशी,जयपाल सिंह रावत, कैप्टन एसएस राठौर, कैप्टन डीपी बडोनी, मंडल अध्यक्ष मंजू कोटनाला, विजय भट्ट, भुवनेश कुकरेती, आलम सिंह भंडारी, मदन ठाकुर, उषा कोटनाला, मोहम्मद यासीन,हेमा परिहार, शांति बहुगुणा, अरुणा रावत, बबलू थापा आदि उपस्थित रहे।