प्रो.एनएस पंवार गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त

श्रीनगर गढ़वाल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कार्यवाहक कुलसचिव का पदभार प्रो. एनएस पंवार को सौंपा गया है। वह आज एक फरवरी से विधिवत कुलसचिव के कार्यों का निवर्हन करेंगे। प्रो. पंवार गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व में भी वह विवि में कार्यवाहक कुलसचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विवि के स्थायी कुलसचिव प्रो.अजय खंडूड़ी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)से डेपुटेशन पर गढ़वाल विवि में पांच साल के लिए स्थायी तौर पर दिसंबर 2020 में कुलसचिव के पद पर तैनात हुए थे। दो वर्ष के कार्यकाल के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से बतौर कुलसचिव विवि में सेवाएं देने में असमर्थता जाहिर की। इस संदर्भ में उन्होंने गत जनवरी माह के शुरुआत में ही विवि की कुलपति को अपना त्यागपत्र दे दिया था। इस दौरान वह एक माह के नोटिस पीरियड में विवि में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मंगलवार को नोटिस पीरियड समाप्त होने पर विवि प्रशासन ने प्रो. एनएस पंवार को बतौर कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त कर दिया है। विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि प्रो.पंवार एक फरवरी से विधिवत कार्यवाहक कुलसचिव का कार्यभार संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *