कुंआखेड़ा की विवादित जमीन कुर्क करने के आदेश
रुड़की
एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कुंआखेड़ा की तकरीबन सौ बीघा विवादित जमीन कुर्क करने के आदेश पुलिस को दिए। पुलिस ने अलग से आदेश कराने की बात कहकर शिकायतकर्ता को लौटा दिया। अब एसडीएम ने पुलिस को नए आदेश जारी किए हैं। कुंआखेड़ा गांव में खेती की कुछ जमीन को लेकर कर्णपाल और आनंद के परिवार के बीच विवाद है। एसडीएम ने शिकायती पत्र पर पुलिस के नाम धारा 45 के तहत उक्त सारी भूमि कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए। ये आदेश लेकर वादी कोतवाली पहुंचा लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुर्की की कार्रवाई करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना था कि एसडीएम के आदेश शिकायती पत्र पर होने के बजाय सीधे पुलिस के नाम जारी होने चाहिए थे।