6 महीने से नहीं मिला आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय
रुडकी। नारसन ब्लॉक क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं को छह महीने से न तो मानदेय मिला है और न ही उनके अन्य देयों का भुगतान हुआ है। आशाओं को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों से भुगतान दिलाने की मांग की है। नारसन विकासखंड क्षेत्र में 314 आशा कार्यकर्ता हैं। प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतिमाह तीन हजार रुपये उन्हें दिए जाते हैं। इसके अलावा गर्भवती महिला की देखभाल के चलते बच्चे के जन्म पर प्रति महिला उन्हें 600 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा ढाई सौ-ढाई सौ रुपये के दो अन्य पैकेज भी दिए जाने का प्रावधान है। बच्चे के टीकाकरण के लिए शिशु को अस्पताल लेकर आने तथा उनका टीकाकरण करने में सहायता करने का भी मानदेय अलग से निर्धारित किया गया है।