चौकी को घेरकर हंगामा किया
रुड़की
एक युवक के दूसरे पक्ष की युवती को भगाने से नाराज विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भिक्कमपुर चौकी घेरकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों की ओर से जल्द युवक को गिरफ्तार कर युवती की बरामदगी का भरोसा दिलाने पर वह मान गए। विभिन्न संगठनों ने आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी न होने और युवती की बरामदगी नहीं होने पर रविवार को गांव में महा पंचायत बुलाने और हाईवे जाम की चेतावनी दी है। लक्सर कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव का युवक दो दिन पहले दूसरे पक्ष की युवती को लेकर फरार हो गया था। पुलिस दोनों को तलाश रही थी। इस मामले में विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को गांव में हंगामा कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह उन्हें शांत किया। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक जिवेंद्र तोमर, सूर्यकांत बजरंगी शनिवार को युवती के परिजनों तथा सैकड़ों लोगों के साथ भिक्कमपुर पहुंचे और पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी करने लगे।