बिजलीघर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन
हरिद्वार
ऊर्जा निगम के ज्वालापुर के कड़च्छ स्थित बिजलीघर में संविदा पर तैनात हरिराम की मौत मंगलवार को संदिग्ध हालात में हो गयी थी। हरिराम यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था। जबकि वर्तमान में वह रुड़की के खंजरपुर में रह रहा था। बुधवार को मृतक के शव के साथ काफी संख्या में परिजन एवं अन्य लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए। लोगों ने हरिराम की मौत को लेकर सवाल उठाए। अस्पताल में परिजनों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घेराव कर 20 लाख का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को विभाग में नौकरी की मांग की। मांग पर सकारात्मक जवाब न मिलने पर शव को लेकर फाउंड्री गेट के निकट बिजली घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस पंवार ने बताया कि रानीपुर थाने में ऊर्जा निगम ने तहरीर दी है। पुलिस मौत के कारण की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि मुआवजे की राशि ऊर्जा निगम में जो तय है मृ़तक के परिजनों को दी जाएगी। इनकी मांग को उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।