नए पैनल फॉल्ट की घटनाओं को कम करेंगे
रुड़की
बिजली घरों में लगे नये ऑटोमेटिक पैनल के प्रशिक्षण में अभियंताओं को जानकारी दी गई। बताया गया कि पुराने पैनल से वर्तमान के नए ऑटोमेटिक पैनल कितने प्रभावी और उपयोगी हैं। यह पैनल बिजली घर की क्षमता बढ़ाने में कारगर और कम खपत वाले हैं। इनके रखरखाव और प्रयोग के बारे में तकनीकी तौर पर भी कर्मचारियों को समझाया गया। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार द्वारा नगर निगम में स्टेलमेक लिमिटेड अहमदाबाद की ओर से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक नगर निगम सभागार में प्रशिक्षण चला।