युवक को बैग से लैपटॉप, मोबाइल उड़ाया
रुद्रपुर। बस में दिल्ली से हल्द्वानी आ रहे युवक के बैग में रखा हुआ लाखों के सामान पर बदमाश ने हाथ साफ कर दिया। बुधवार को हल्द्वानी निवासी दिन्यांश जोशी पुत्र चन्द्र शेखर जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 मार्च की रात 11 बजे वह दिल्ली से हल्द्वानी बस में जा रहा था। बस रुद्रपुर पहुंची और हल्द्वानी की ओर जाने लगी। इस दौरान उसने बैग के सामान की ओर देखा। जब बैग खोलकर देखा, तो पता चला की उसके बैग से अज्ञात चोरों ने लैपटॉप मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लिया था। इनकी कीमत लगभग एक लाख साठ हजार थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कर दिया है।