शक्तिफार्म में अतिक्रमण कर बनाया धार्मिक स्थल हटाया
रुद्रपुर। किशनपुर रेंज में अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग, राजस्व और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शक्तिफार्म के रुदपुर बीट में निर्माणाधीन एक धार्मिक स्थल हो हटा दिया। गुरुवार को वन विभाग एसडीओ अनिल जोशी, नायब तहसीलदार राजेंद्र सेमवाल और सितारगंज कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल की अगुवाई में वन, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने किशनपुर रेंज अंतर्गत शक्तिफार्म के रुदपुर बीट में अभियान को अंजाम दिया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। यहां टीम ने निर्माणाधीन धार्मिक संरचना को हटकार कर वन भूमि की सीमा पर गहरा नाला खुदवाया। नायब तहसीलदार ने जंगल में पशु पालन के लिए झोपड़ी बनाकर रहने वालों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। अभियान में डोली रेंज, गोला रेंज, बाराकोली रेंज, रनसाली रेंज के वन कर्मी, राजस्व कर्मी, सितारगंज, शक्तिफार्म की पुलिस और महिला पीएसी की एक प्लाटून शामिल रहे। किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी घनश्याम चिनियाल ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की जाएगी।