कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
रुद्रपुर
बीती देर रात कंपनी के काम से लौट रहे एक बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
जानकारी के अनुसार छतरपुर धर्मपुर निवासी जसपाल सिंह(27) एक मोबाइल कंपनी में काम करता था। बुधवार रात करीब 12 बजे वह काम निपटाकर घर लौट रहा था। इस बीच नैनीताल हाईवे पर सामने से आ रही एक कार ने उसकी बाइक टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे देख कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। चौकी प्रभारी ने बताया घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। जल्द ही कार चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।