20मई तक हो सकती है नगर निगम की बोर्ड बैठक
रुड़की
नगर निगम की बोर्ड बैठक बीस मई के आसपास होगी। मेयर मामले में भी सत्रह मई तक शासन को कोर्ट को कार्रवाई के बारे में बताना है। बैठक से पहले कार्रवाई को लेकर भी निगम में चर्चाएं चल रही है। इस साल अब तक गर्मियों के सीजन में फॉगिंग और नाला सफाई के लिए कर्मचारी रखने का प्रस्ताव पास नहीं हो पाया। पंद्रह फरवरी को हुई बोर्ड बैठक में स्वास्थ्य अनुभाग के कई प्रस्ताव गिर गए थे। इसमें नाला गैंग संबंधी प्रस्ताव भी था। अब तक नाला सफाई का काम शुरू होना था। लेकिन बोर्ड में प्रस्ताव पास नहीं होने के कारण यह अटका हुआ है। निगम अधिकारियों की ओर से आठ मई को पार्षदों को व्हाटसएप पर मैसेज भेज नौ मई को शाम साढ़े चार बजे तक अपने-अपने क्षेत्र के प्रस्ताव भी देने को कहा गया था। हालांकि, उसके बाद भी कई पार्षदों ने प्रस्ताव दिए। बोर्ड बैठक 18 मई को कराने की तैयारी थी। इससे पहले सोलह मई को तहसील दिवस है। जबकि सत्रह मई को मेयर मामले में शासन को हाईकोर्ट को मेयर के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में बताना है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शासन को मेयर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। यह कार्रवाई क्या रहेगी इस पर भी निगम में चर्चा चल रही है। मेयर गौरव गोयल का कहना है कि बीस मई के आसपास बोर्ड बैठक होगी।