बारातियों व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट

रुड़की

लक्सर के फतवा गांव में बारात की चढ़त के दौरान सड़क पर नाचने को लेकर ग्रामीणों और बारातियों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर जमकर मारपीट हुई। इसमें कई लोगों को चोट लगी। इलाज कराने के बाद एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के फतवा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर बीते दिन बेटी की शादी का समारोह था। दोपहर में करीब 12 बजे दूसरे गांव से आई बारात की चढ़त हो रही थी। चढ़त में काफी महिलाएं, युवतियां भी थी। बारात में आए कई युवक चढ़त में बज रहे बैंड के सामने डांस कर रहे थे। गांव के दो, चार युवक भी उनके साथ नाचने लगे। डांस की वजह से सड़क पर भीड़ लग गई। भीड़ के कारण ग्रामीणों को रास्ते से होकर गुजरने में परेशानी हुई, तो उन्होंने सड़क छोड़कर एक ओर नाचने को कहा।
इस पर बारातियों व ग्रामीणों में कहासुनी हो गई। दूसरे लोगों ने उन्हें रोकना चाहा, परंतु बाराती और ग्रामीण दोनों शांत होने के बजाय लाठी, डंडे लेकर एक दूसरे से भिड़ पड़े। भीड़ में भगदड़ मच गई।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर पर फतवा के मदन सैनी, उसके बेटे देव सैनी, राजेश के बेटे अनिल सैनी व सागर सैनी, सोहन के बेटे मोहित व मनीष तथा राजन पुत्र पवन सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *