सावरकर को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
पिथौरागढ़। नगर में विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को नेड़ा डॉ. तारा सिंह की अध्यक्ष में हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सावरकर के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उन्हें याद किया। इस दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई मं सावरकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका अदम्य साहस, सहन शक्ति, स्वराज्य प्राप्ति की दृढ़ इच्छा शक्ति सभी के लिए अनुकरणीय है। यहां मंगल सिंह, चेतन भट्ट, जानकी खड़ायत, मंयक शर्मा, नीमा मेहरा, काव्या उप्रेती, दक्ष सोराड़ी, वंदन, सुनीता ओली आदि मौजूद रहे।