ऑपरेशन मेघदूत के शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
पिथौरागढ़। वर्ष 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद हुए जवानों को कल श्रद्धांजलि दी जाएगी। 19 कुमाऊं की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर के उल्का मंदिर के समीप स्थित शहीद स्मारक में भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया जाएगा। पूर्व सैनिक संगठन भी शहीदों को श्रद्धांजलि देगा। संगठन के उपाध्यक्ष मूयख भट्ट ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।