महाजनसंपर्क अभियान के तहत निकाली युवाओं ने बाइक रैली
हरिद्वार। कनखल मंडल युवा मोर्चा ने मंडल अध्यक्ष कपिल बालियान और निकुंज शर्मा के संयोजन में बाइक रैली निकाली। दक्ष मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई रैली चौक बाजार में समापन की गई। कपिल बालियान ने कहा की महाजनसंपर्क अभियान के तहत ये रैली निकाली गई। प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि जन जन तक पहुंचाने का कार्य भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कर रहा है। रैली में कनखल मंडल भाजपा के अध्य्क्ष हीरा सिंह बिष्ट, महामंत्री अनिमेश, मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकुल पराशर, शुभम मैंदोला, ऋषभ गोयल, सुमित लखेरा,, तरुण अग्रवाल, शिवम शास्त्री, आशीष शर्मा, ईशान गोयल, अनुभव यादव, अश्वनी वर्मा, प्रशांत प्रजापति, ईशान अरोड़ा, केशव वर्मा, अनूप जोशी, संदीप धीमान आदि शामिल रहे।