बारिश से मौसम हुआ सुहावना
चम्पावत। चम्पावत में गुरुवार तड़के हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली। यहां बीते बुधवार देर सायं करीब आठ बजे तेज बारिश हुई। एक घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर पॉलीथिन से नालियां चोक हो गई। इससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। इधर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में चम्पावत में 13 एमएम, बनबसा में दस और लोहाघाट में एक एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।