बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल
ऋषिकेश
बैंक से पेंशन लेकर लौट रही एक वृद्धा को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा घायल हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को कमला देवी (75) बैंक से पेंशन लेकर पैदल घर लौट रही थी। घर लौटते समय हरिद्वार की ओर जा रही बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। महिला को एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। गंभीर हालत देख कर उन्होंने महिला को हिमालयन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि महिला के बेटे रमेश की तहरीर पर बाइक चालक अनीश अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी जौनपुर लक्सर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।