चम्पावत जिले के 43 पुलिसकर्मी कांवड़ ड्यूटी में गए
चम्पावत। चम्पावत जिले से 43 पुलिस कर्मी कांवड़ मेले हरिद्वार में ड्यूटी के लिए चले गए हैं। इस कारण जिले में फोर्स का अभाव हो गया है। मजबूरी में ऑफिस के कर्मचारियों को फील्ड ड्यूटी में उतरना पड़ रहा है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक पुलिस के 36 सिपाही, तीन इंस्पेक्टर, एक महिला समेत कुल चार दरोगा कांवड़ में ड्यूटी के लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं। इससे जिले में फोर्स का अभाव हो गया है। कार्यालयों में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को मजबूरी में अब फील्ड ड्यूटी में आना पड़ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में अगर कोई वीआईपी मूवमेंट होता है तो सुरक्षा के लिहाज से फोर्स की कमी खलेगी। पुलिस अधिकारियों ने डीएम ने अतिरिक्त पीआरडी जवानों की मांग भी की है। सीओ वीसी पंत का कहना है कि 16 अगस्त तक पुलिसकर्मी वापस लौट सकते हैं। जिसके बाद देवीधुरा मेले के लिए पर्याप्त पुलिस बल जिले में मौजूद रहेगा। कहा कि बड़े आयोजनों के लिए इस बीच वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी।