नारसन में हजारों का सामान चोरी
रुड़की। झबरेड़ा मार्ग पर टिकोला के समीप चोरों ने खोके से करीब दस हजार का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। टिकोला निवासी करणपाल ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की शाम खोका बंद कर घर गया था। सुबह जब दुकान खोलने आया तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। बताया कि चोरों ने खोके के पीछे लगी टीन उखाड़ कर हजारों की नगदी समेत करीब दस हजार का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।