सुल्तानपुर में छोटे वाहनों की आवाजाही ठप
रुड़की। बाणगंगा का जलस्तर बढ़ने से छोटे वाहनों और मोटरसाइकिल से आवाजाही ठप हो गई। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर मोटरसाइकिल सवारों को एक ओर से दूसरी ओर लेकर जा रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण सुल्तानपुर के पास से गुजरने वाली बाणगंगा का जलस्तर रात अचानक बढ़ गया। इसके चलते पंचलेश्वर महादेव मंदिर पर बने पुल, अलावलपुर घाट और ओसपुर पर बने पुल से पानी होकर गुजरने लगा। करीब तीन से चार फीट पानी होने के कारण छोटी कार और बाइक सवार लोगों की आवाजाही बंद हो गई। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।