नदी में चल रहे तीन भंडारण किए सीज
रुड़की। खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर रामपुर रायघटी गांव के पास तीन भंडारण सीज कर दिए। इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। पिछले कई दिनों से रामपुर रायघटी अहतमाल क्षेत्र की गंगा पार कोटावाली नदी के किनारे अवैध खनन सामग्री के भंडारण की सूचना मिल रही थी। सूचना पर जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नीलधारा में पानी का बहाव तेज होने के चलते गंगा पार जाना मुश्किल हो रहा था। इसके चलते सोमवार को टीम चिड़ियापुर से भागूवाला होते हुए ट्रैक्टर की सहायता से मौके पर पहुंची। टीम आने की सूचना मिलते ही भंडारण पर अवैध खनन करने वाले लोग अपने वाहनों को लेकर मौके से भाग निकले।