भारी बारिश के अलर्ट से फिर उड़ी नींद
रुड़की। सोलानी नदी के पानी से आई बाढ़ का कहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। उधर, मौसम विभाग ने अगले चार दिन में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे जहां प्रशासन की नींद उड़ गई है, वहीं संवेदनशील गांवों के लोग दोबारा बाढ़ की आशंका से परेशान दिख रहे हैं।
लक्सर में मखियाली गांव के पास 11 जुलाई की शाम को सोलानी नदी का तटबंध टूटने से लक्सर नगर और 33 गांवों में बाढ़ आ गई थी। इससे जान और माल का काफी नुकसान हुआ है। लक्सर के आपदा ग्रस्त क्षेत्र को बाढ़ से अभी भी पूरी राहत नहीं मिली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले चार दिन में लगातार तेज बारिश की संभावना जताकर यलो एलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट से पुलिस, प्रशासन की बेचैनी फिर बढ़ गई है। सोमवार सुबह से तहसील प्रशासन और पुलिस फिर राहत और बचाव कार्यों की तैयारी में लगे हैं।