पहाड़ी समुदाय पर अनर्गल बयानबाजी पर लिया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। सोशल मीडिया में पहाड़ी समुदाय को लेकर अनर्गल बयानबाजी का एक ऑडियो वायरल होने पर जाग उठा पहाड़ ने आक्रोश जताया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शासन-प्रशासन से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
सोमवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में जाग उठा पहाड़ के लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संगठन के गोपू महर ने कहा कि काशीपुर निवासी एक व्यक्ति की ऑडियो क्लीपिंग सोशल मीडिया में वायरल हुई है। उक्त वीडियो में पहाड़ी समुदाय को लेकर अनर्गल बयानबाजी की गई है। इससे पहाड़ में रहने वाले आहत हुए हैं। बाद में उन्होंने डीएम और एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री व डीजीपी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने सरकार और पुलिस से वायरल ऑडियो क्लिप का संज्ञान लेकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यहां विनीत पाठक, मुकेश भट्ट, विजय सिंह, कुनाल खोलिया, विजेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *