मतदाता जागरुकता अभियान चलाया
पिथौरागढ़।
निर्वाचन विभाग ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। जिसमें स्वीप के जिला समन्वयक दीपक कुमार ने कहा कि युवाओं को 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। इस दौरान वोटर हेल्पलाइन 1950 व पीडब्ल्यूडी एप के बारे में बताकर मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान हिमालय पब्लिक स्कूल में भी मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉ.सरोज वर्मा,जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा,एलएम सिंह रावत,चंद्रशेखर पाटनी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।