उत्तराखंड आयुर्वेद विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ मांगों को पूरा करने पर अड़ा
हरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, मुख्य परिसर और हर्रावाला देहरादून के कार्मिकों ने संयुक्त रूप में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कार्मिक कार्य बहिष्कार पर रहे। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे कार्मिकों ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। शनिवार को प्रदर्शन के दौरान संघ की अध्यक्ष सुनिता चंद्र तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नर्सिंग संवर्ग की सदस्य ममता कठायत, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव क्षत्रपाल नेगी, समीर पांडेय, रमेश पंथ ने कहा कि विवि प्रशासन जब तक नर्सिंग संवर्ग की 4600 ग्रेड, गोल्डन कार्ड आदि मांगों का निस्तारण नहीं करता। तब तक कार्मिक प्रदर्शन करते रहेंगे। हर छह माह में आधिकारी बदल जाते हैं। कार्मिकों को कभी समय से वेतन नहीं मिलता है। इससे कर्मचारी परेशान हैं। प्रदर्शन के दौरान शिखा नेगी, मोहित मनोचा, ताजबर सिंह, आशुतोष गैरोला, लक्ष्मी उनियाल, केके तिवारी, पवन चौहान, अशोक राणा, अशोक कुमार, विवेक तिवारी, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार, दीपक, सतीश कुमार, संध्या रतूड़ी, बुगली देवी, नीमा, कैलाशी, बीना, ममता आदि शामिल रहे।