श्यामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन को लोकार्पण का इंतजार
हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र की पचास हजार आबादी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने का इंतजार है। दो करोड़ से अधिक की लागत से भवन बनाया गया है। निर्माणदाई संस्था ने भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं किया है। विभाग से भी डॉक्टरों और स्टॉफ की तैनाती नहीं हो पाई। सीएमओ कार्यालय पद सृजित करने का प्रस्ताव भेज चुका है। श्यामपुर में स्वास्थ्य केंद्र से कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, सज्जनपुर, पीली पड़ाव, दूधलादयालवाला, नलोवाला,गैंडीखाता आदि पंचायत जुड़ी है।