सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में एक गिरफ्तार
रुड़की
सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से नगदी और सट्टा पर्ची बरामद की है। गुरुवार शाम सुल्तानपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनित पुत्र ऋषिपाल निवासी सुल्तानपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।