16 गढ़वाल राइफल ने मेहलचौंरी में मनाया 44वां स्थापना दिवस
चमोली
भारतीय सेना के 16वीं गढ़वाल राइफल के पूर्व सैनिकों एवं जेसीओ ने शुक्रवार को अपने रेजींमेंट का 44वां स्थापना दिवस मेहलचौंरी नामक स्थान पर बड़े धूमधाम से मनाया। मौके पर मुख्य अतिथि सूबेदार हरि सिंह नेगी के रेजीमेंट के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि आज ही के दिन 16 गढ़वाल रेमीमेंट की स्थापना की गई थी। उन्होंने सेना के शहीदों को नमन कर रेजीमेंट के मोमेंटो पर पुष्प अर्पित किया। कहा कि गैरसैंण विस में 16 गढ़वाल राइफल के पूर्व जवानों एवं जेसीओ ने जो यह परंपरा प्रारंभ की है वह सराहनीय है। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों प्रकोष्ठ के जिला प्रतिनिधि डीएस नेगी, ब्लॉक सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, दान सिंह नेगी, कुंवर सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, बागेन्द्र लाल, सुरेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, खीम सिंह, बलवंत सिंह आदि कई पूर्व सैनिक, विरांगनाएं, प्रधान मेहलचौंरी बलवीर मेहरा, वन पंचायत सरपंच भरत नेगी, पूव्र व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत आदि मौजूद रहे।