कॉलोनी निर्माण को लेकर रेलवे कर्मचारी मुखर

ऋषिकेश

हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन पर आवासीय सुविधा के लिए कॉलोनी निर्माण को लेकर रेलवे कर्मी मुखर होने लगे हैं। नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन की बैठक में रेलवे कर्मियों के आवास की व्यवस्था का मुद्दा हावी रहा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सोमवार को योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन से जुड़े कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। यूनियन के उपसचिव ओमवीर ने कहा कि रेलवे कर्मी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती, ऋषिकेश के पुराने स्टेशन पर बंद पार्क को खोलने, पुरानी पेंशन बहाली आदि मुद्दे हैं। रेलवे कर्मियों को समस्या के समाधान के लिए अब आरपार का संघर्ष छेड़ना होगा। तभी रेलवे अधिकारी जागेंगे। इस दौरान 12 अप्रैल को प्रस्तावित कॉ-आपरेटिव सोसायटी के चुनाव कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। यूनियन कर्मियों ने चेताया कि जल्द मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन करेंगे। मौके पर यूनियन डिवीजन सचिव राकेश चौबे, डिवीजन प्रेसीडेंट मनोज शर्मा, शाखा अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, गजेंद्र राठी, ओमकार, अर्जुन नेगी, रतन सिंह, प्रकाश आर्य, हरिराम, राजेश नौटियाल, अरविंद केशव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *