समाधा परिवार ने किया मंत्री अग्रवाल को सम्मानित
ऋषिकेश
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार जीत दर्ज करने पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को समाधा परिवार के सदस्यों ने सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि जनता का उन पर विश्वास विकास कार्यों के रूप में जल्द सामने आएगा। रविवार को गोविंद धाम समाधा आश्रम में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समाधा परिवार के सदस्यों ने ऋषिकेश विधानसभा से चौथी बार जीतकर मंत्री बने प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया। शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने समाधा परिवार का आभार व्यक्त किया। कहा कि आप सभी ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया, इसकी बदौलत ही में चौथी बार विधायक बना। कहा कि जनता के इसी स्नेह के जरिए ही मुझे मंत्रिमंडल में जगह मिली है। कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने अरदास गुरु ग्रंथ साहिब में भी सहभाग किया। स्वामी रूपभजन और स्वामी नारायण भजन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दर्शन किए। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संदीप खुराना, समाधा आश्रम के अध्यक्ष आनंद चांदना, कोषाध्यक्ष रमित मेहता, सचिव प्रकाश इचपलानी, कार्यक्रम संयोजक महेश किंगर, सतीश इचपलानी, कन्हैया लाल किंगर, सतीश कालरा, कमल नारंग, कवल डुडेजा, कौशल्या देवी, पार्वती देवी, तुलसी देवी, माला कालरा, कांता किंगर, पूजा नारंग, उमा किंगर, गुलशन नारंग आदि उपस्थित रहे।