मारपीट में घायल युवक की मौत पर किया हाईवे जाम 

रुड़की

गोवर्धनपुर के पास हमले में घायल दल्लावाला के युवक ने छह दिन के इलाज के बाद देहरादून के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व गांव के लोगों ने शव को पुरकाजी लक्सर हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर खानपुर व लक्सर की पुलिस पहुंची। देर शाम तक हाईवे पर यातायात बंद रहा।
खानपुर के दल्लावाला निवासी धनसराम किसान हैं। बीती 30 अप्रैल को देर शाम उनका बेटा पोपिन (22) अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर लक्सर चीनी मिल के गेट कांटे पर ला रहा था। गोवर्धनपुर के पास कुछ लोगों ने उसका ट्रैक्टर रुकवाने के बाद उसे नीचे उतारा और उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में पोपिन गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे पहले हरिद्वार और फिर मेरठ ले गए। दोनों जगह पर डॉक्टरों के हाथ खड़े करने के बाद उन्होंने पोपिन को देहरादून के एक अस्पताल मे भर्ती कराया। गुरुवार रात इलाज के दौरान पोपिन ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को खानपुर थाने के पास हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर रख दिया। इस दौरान गांव से सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और हाईवे जाम कर दिया।
परिजनों का आरोप था घटना के तुरंत बाद उन्होंने खानपुर में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने गांव में उनसे रंजिश रखने वाले परिवार पर पोपिन से मारपीट करने का शक जताया था। पुलिस ने एक बार भी उनसे पूछताछ तक नहीं की है। एसओ खानपुर अरविंद रतूड़ी का कहना है कि मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को ही तहरीर दी है। इस पर मुकदमा कायम किया जा रहा है। देर शाम तक हाईवे पर जाम लगा रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला पुलिसबल के साथ मौके पर मौजूद रहे। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *