राशन कार्ड से कमाऊ सदस्य का नाम कटवा रहे लोग
रुड़की
राशन कार्ड को बचाने के लिए कई लोग घर के कमाऊ सदस्य का नाम कार्ड से कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। विभाग ने एक ही सदस्य का नाम काटने से इनकार कर दिया है। विभाग ने ऐसे लोगों को पूरा कार्ड सरेंडर करवाने को कहा है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कार्ड में एक ही सदस्य का नाम कटवाना चाहते हैं, क्योंकि वह सदस्य घर का कमाऊ है। दिनभर में चार से पांच ऐसे लोग पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को एक व्यक्ति परिवार के एक सदस्य का एक नाम कटवाने पहुंचा। खाद्य विभाग ने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि जिस सदस्य का नाम कटवाने के लिए पत्र दिया गया है वह सरकारी नौकरी में है। जबकि राष्ट्रीय खाद्य योजना में महीने की आमदनी 15 हजार तक होनी चाहिए। इसमें पूरे परिवार की आय शामिल है। जबकि राज्य खाद्य योजना में सालाना पांच लाख तक आय परिवार की होनी चाहिए। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि एक ही सदस्य का नाम कटवाने के लिए कई आवेदन आ रहे हैं। जानकारी जुटाई जा रही है तो पता चल रहा है कि वह कमाऊ सदस्य है लेकिन पूरा कार्ड सरेंडर करना होगा। पात्रता के आधार पर ही एक नाम काटा जाएगा।